जाने कौन सी अंतिम तारीख तक करना है खरीफ 2025 का फसल बीमा

0

कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर जाकर फसल बीमा पाठशाला का आयोजन कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल बीमा करवा कर जोखिमों एवं फसल बीमा के हित लाभ के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

खरीफ में अधिसूचित फसलों के लिए कृषक द्वारा देय प्रीमियम राशि सोयाबीन के लिए 840 रुपए, मक्का के लिए 722  रुपए, धान सिंचित 814 रुपए, धान असिंचित 651 रुपए, अरहर 735 रूपए, ज्वार 420 रूपए और कॉटन के लिए 2206 रुपए प्रति हेक्टेयर हैं।

फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। इस सीजन में किसानों ने अपने खेत में जो फसल लगाई है उसका सही बीमा करवाने के लिए 29 जुलाई से पहले बैंक में जाकर के अपनी सही फसल अपडेट करवाएं, ताकि सही फसल का बीमा ही हो सके।

डिजिटल फसल सर्वेक्षण और आप के खेत की फसल एक  होनी चाहिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करने की इच्छुक अऋणी किसान अपनी निकटतम बैंक शाखा, सहकारी समिति, अधिकृत चैनल एवं जन सेवा केंद्र (सीएससी) एवं कृषक स्वयं भी राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल www.Pmfby.gov.in  पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर योजना से जुड़ सकते हैं। अऋणी कृषकों को फसल बीमा करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज-बैंक पासबुक, फसल बुवाई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बही एवं बटाईदार किसान या किराए पर ली गई भूमि के लिए मलिक द्वारा शपथ पत्र दिया जाना अनिवार्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here