मुलताई- पुलिस ने फाइनेंस कंपनी द्वारा जप्त किए गए ट्रक को छुड़ाने के नाम पर ढाई लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है।
मुलताई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आवेदक उमेश पिता किसना डांगे उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम आष्टा, थाना मुलताई द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि अनावेदकगण विश्वास डोंगरे एवं मितेश पारे द्वारा डेमलर फाइनेंस कंपनी द्वारा जब्त किए गए ट्रक क्रमांक MH-40-BL-4555 को छुड़वाने के नाम पर ₹2,50,000/- लेकर धोखाधड़ी की गई है।

आवेदन के आधार पर थाना मुलताई में अपराध क्रमांक 89/24, धारा 420, 34 भारतीय दंड विधान के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तारी एवं अन्य कार्रवाई : प्रकरण में आरोपियों की तलाश हेतु डेमलर फाइनेंस कंपनी भोपाल में कई बार दबिश दी गई एवं अन्य संभावित स्थानों पर तलाश की गई। गोपनीय सूचना पर पता चला कि आरोपी भोपाल में छिपे हैं।
इस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मितेश पिता विनोद पारे उम्र 45 वर्ष, निवासी मगरद जिला हरदा, हाल मुकाम सर्वधर्म कॉलोनी, भोपाल को दिनांक 07.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।वहीं, अन्य आरोपी विश्वास पिता विजय राव डोंगरे उम्र 46 वर्ष, निवासी वृंदावन नगर, अयोध्या बायपास, भोपाल को दिनांक 11.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। दोनों आरोपी वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल मुलताई में निरुद्ध हैं। पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका :
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उपनिरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक आलोक पटेल धुर्वे एवं आरक्षक शिवराम परते की सराहनीय भूमिका रही।
