भैंस पर जादू-टोने को लेकर विवाद में हुई थी हत्या, फरार आरोपी गिरफ्तार,

0

पुलिस ने हत्या के प्रयोग में लाया गया डंडा भी जप्त कर हत्या का प्रकरण प्रतिबद्ध कर लिया है। घटना के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया जानकी पति फलवनशाह धुर्वे उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम वामला, थाना लावाघोघरी, जिला छिंदवाड़ा ने थाना मुलताई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि  ग्राम सर्रई निवासी संतोष उर्फ बल्लू पवार पिता सावन्या पवार, फरियादिया के पिता झनीराम उइके के पास कैलाश पठाडे के खेत में आया

और भैंस पर जादू-टोना करने की बात को लेकर झनीराम से गाली-गलौच करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर सागौन की लकड़ी के डंडे से मारपीट की जिससे झनीराम घायल हो गया उपचार के दौरान पीड़ित झनीराम उइके पिता सोमलाल उइके उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम सर्रई की  जिला अस्पताल बैतूल में मृत्यु हो गई। जिस पर मर्ग कायम कर धारा 103(1) BNS का इजाफा किया गया।

प्रकरण की विवेचना  एस.डी.ओ.पी. मुलताई द्वारा की जा रही है। आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीयन रिपोर्ट पर थाना मुलताई में अपराध क्रमांक 528/25 धारा 296, 351(3), 115(2) BNS तथा 3(1)(द), 3(1)(ध), 3(2)(VA), 3(1)(ZB), 3(2)(V) SC/ST एक्ट एवं धारा 109(1) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक  देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।  मुखबिर की सूचना पर आरोपी संतोष उर्फ बल्लू पवार पिता सावन्या पवार उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम सर्रई को ग्राम दुनावा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सागौन की लकड़ी का डंडा विधिवत रूप से जप्त किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल मुलताई भेजा गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में एस.डी.ओ.पी. मुलताई  एस.के. सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उपनिरीक्षक सनिल सरेयाम, आरक्षक विशाल, आरक्षक रामचंद्र आहके, आरक्षक अभिषेक वाडिवा, आरक्षक अजय ग्यानशवंशी एवं सायबर सेल आरक्षक गुलाब की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here