अधिकारी रहे अलर्ट ,वर्षा ऋतु में  जन -धन की हानि न हो, : संभागायुक्त श्री तिवारी,

0
  • सतत फील्ड पर रहे, सुरक्षा की सभी पूर्व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं,
  • किसी भी सब डिवीजन में भू अर्जन के प्रकरण लंबित न रहें ,
  • संभागायुक्त श्री तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित ,
  • वर्षा ऋतु के दौरान सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ और सम्बन्धी विभागों के अधिकारी सतर्क रहें।
    सुरक्षा के सभी पूर्व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
  • सार्वजनिक इमारतों, स्कूल भवनों, आंगनवाड़ियों, स्वास्थ्य केन्द्रों पर सतत नजर बनाएं रखें।
    जर्जर भवनों को तत्काल डिस्मेंटल कराएं।

    किसी भी प्रकार की जन हानि और धन हानि न हो यह सुनिश्चित किया जाएं।
    यह निर्देश संभागायुक्त नर्मदापुरम  के जी तिवारी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट बैतूल में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए।

बैठक में कलेक्टर  नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, वन मंडल अधिकारी उत्तर  नवीन गर्ग, वन मंडल अधिकारी, वरुण यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अक्षत जैन, प्रशिक्षु आईएफएस, सुंदर निवेदन , उपायुक्त नर्मदापुरम भी गणेश , अपर कलेक्टर , राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जनसामान्य के कार्यों को पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से किया जाएं। जनपद सीईओ, सीएमओ नगरपालिका , सड़क विभाग सतत अपने क्षेत्रों का भ्रमण करते रहे और सुनिश्चित करें कि सड़कों को स्थित अच्छी रहे। सड़कों पर गड्ढे होने की शिकायतों का त्वरित निराकरण कराएं। इसी प्रकार नाली के ब्लॉकेज ,पेयजल, बिजली , जलभराव की समस्याएं आने कर उनका तत्परता से समाधान कराएं।

वन खंड व्यवस्थापन के प्रकरणों की अनुविभागवार समीक्षा कर संभागायुक्त श्री तिवारी ने कहा कि प्रकरणों में आवश्यक बिंदुओं का पालन कर उन्हें दर्ज कराएं। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से ऑफलाइन दर्ज प्रकरणों के बारे में जानकारी और निर्देशित किया कि कोई भी प्रकरण ऑफलाइन दर्ज नहीं किया जाएं। ऑफलाइन दर्ज पाए जाने पर संबंधित एसडीएम के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम और एसडीओ फॉरेस्ट की जानकारी और समन्वय में कमी न हो। उन्होंने स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और अन्य संबंधित विभागों को वन विस्थापन के प्रकरणों का एसडीओ फॉरेस्ट से समन्वय कर निराकरण कराए। सभी राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएं।

————————————————————————————————————

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here