मुलताई- नगर में गुरु पूर्णिमा का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया नगर के अनेक मंदिरों में पूजन पाठ और भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा अखाड़ी पर अपने कुल देवताओं के पूजन और दय्यत बाबा को मुर्गा एवं बकरा चडाने की प्रथा है।
जिसके चलते आज नगर के अनेक स्थानों पर मुर्गों की बलि दी गई। नगर की सीमा से लगी ग्राम पंचायत कामथ में ग्राम देवता मोग्या बाबा की ध्वज यात्रा निकाल कर विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। ताप्ती तट गायत्री मंदिर में पांच कुंडिय गायत्री महायज्ञ कर गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया, आठनेर रोड पर स्थित मरी माता मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजन पाठ किया। पूर्व पार्षद भीवजी पवार ने बताया कि अखाड़ी पर्व पर संपूर्ण नगर के बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसिद्ध मरी माता मंदिर में पूजन थाल लेकर आते हैं और मरी माता की विशेष पूजा अर्चना के बाद प्रतिवर्ष होने वाले विशाल भंडारा प्रसाद जी में भाग लेते हैं।
नेहरू वार्ड नागदेव मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पूजन पाठ किया। इसके अलावा नगर के आरडी पब्लिक स्कूल नागपुर रोड, पोद्दार स्कूल अमरावती रोड, ड्रीम्स प्ले पब्लिक स्कूल मुलताई एवं कोरोला पब्लिक स्कूल में भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर छात्र-छात्राओं अपने गुरुओं की चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया और अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

अखाडी के पावन पर्व पर निकाली मोग्या बाबा की ध्वजा यात्रा
मुलताई नगर की सीमा से लगे ग्राम कामथ में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु पुर्णिमा के पावन पर्व पर मोग्या बाबा सेवा समिति द्वारा ग्राम देवता मोग्या बाबा की ध्वज यात्रा निकली गई जो संपूर्ण ग्राम में भ्रमण करते हुए मोग्या बाबा मंदिर पहुंची जहां प्रतिवर्ष अनुसार विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। भीम साहू ने बताया कि मोग्या बाबा को कामथ वासी ग्राम रक्षक देवता मानते हैं जिसके चलते अखाड़ी पर्व पर यहां विशाल ध्वज यात्रा निकाली जाती है जो आकर्षण का केंद्र होती है। इस भव्य आयोजन में मोग्या बाबा मंदिर सेवा समिति के , भीम साहू,मनिष चंदेल,मोहन शिवहरे, जिवन डोगरदिये, संतोष पटेल,रवि साहू, संजू साहू , सागर बजरंगी, हेमराज, अलकेश साहू, दिपांशु साहू की भूमिका उल्लेखनीय रही।

पांच कुंडिय गायत्री महायज्ञ कर मनाया गुरु पूर्णिमा
मुलताई- ताप्ती तट पर स्थित गायत्री मंदिर में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर पांच कुंडिय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी यादोराव निंबालकर ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के दिशा निर्देशों पर गायत्री परिवार के सैकड़ो भाई बहनों ने माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्ष 2026 एवं अखंड दीप के शताब्दी वर्ष 2026 के अनुयाज क्रम में गायत्री परिवार के सभी साधक भाई बहनों ने

40 दिवसीय गायत्री महामंत्र अनुष्ठान साधना के साथ गायत्री महामंत्र का नियमित जप करते रहने का संकल्प लिया। तत्पश्चात 5 कुंडिय यज्ञ में राष्ट्र के नव निर्माण ,सुख शांति समृद्धि के लिए आहुतियां समर्पित की गई ,lइस अवसर पर गुरु दीक्षा संस्कार सहित पुंसवन ,विद्यारंभ संस्कार करवाए गए,एवं जिन भाई बहनों ने गुरु दीक्षा ,पुंसवन संस्कार करवाएं उन भाई बहनों को पर्यावरण संरक्षण हेतु आम,जाम,आवले के फलदार पौधे भेंट किए गए।


