नागपुर हाईवे चौराहे के पास  4 घंटे तड़पता रहे युवक की मौत,

0

इसकी जानकारी जब नगर के कुछ युवाओं को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना एंबुलेंस को दी किंतु एंबुलेंस नहीं पहुंची ।तब इन यूवको ने प्राइवेट एंबुलेंस से युवक को मुलताई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया ।

युवक के सर पर गंभीर चोट के निशान है युवक कौन है अब तक इसका पता नहीं चल सका है। युवक के पास से पहचान के लिए कोई भी दस्तावेज नहीं मिले है। जीन युवको ने मानवता का परिचय देते हुए उक्त गंभीर युवक को मुलताई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया राहुल बचाले, दीपांशु साहू, प्रवीन राऊत ,गौरव पवार ने बताया कि

जब उन्हें पंचवटी ढाबे के पास नागपुर हाईवे स्क्वायर के पास युवा के के गंभीर अवस्था में होने के जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तब तक युवक गंभीर हालत में जिंदा था और सांस ले रहा था। अपने एंबुलेंस के लिए फोन लगाया किंतु एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची  तो प्राइवेट एंबुलेंस को फोन लगाया

और प्राइवेट एंबुलेंस से युवक को मुलताई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया किंतु तब तक युवक की मौत हो चुकी थी युवक 20 से 22 वर्ष का दिखाई दे रहा है मृतक ने चेक की शर्ट और काला पेंट पहने हुए हैं। जहां युवक पड़ा था वहां कोई मोटरसाइकिल आदि नहीं थी दो अलग-अलग प्रकार की चप्पल पड़े हुए थे लग रहा था किसी ने दुर्घटना के बाद युवक को फेंक गया है। स्वास्थ्य केंद्र पुलिस को जानकारी भेजी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here