राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर कामथ में हुआ कार्यशाला का आयोजन,

0

साथ ही एम.आई. द्वारा लार्वा नष्टीकरण के संबंध मे ग्रामीणो को बताया कि घरो मे रखे संग्रहित पानी को सप्ताह में एक बार खाली कर टाके-टकी को धोकर सुखाकर नया पानी भरे एवं टाके टंकी को ढाककर रखे।

छत पर रखे फालतू कंटेनर, टीन के डिब्बे, टायर, नारियल के खोल. मटके में पानी जमा न होन दे घरो मे चल रहे कूलर का पानी हफ्ते में एक बार बदल दे। घरो के आस-पास गड्डो में पानी जमा न होने दे नलियो के पानी की निकासी करते रहे। एवं साफ-सफाई रखे साथ ही बुखार आने पर तुरंत खून की जांच करवाये।

कार्यशाला के समापन अवसर पर समस्त उपस्थित जनों ने डेंगू कार्यशाला डेंगू रोग के रोकथाम के लिए सदैव प्रनशील रहने की  शपथ ग्रहण कर कार्यशाला का समापन किया ।इस अवसर पर

बी.एम.ओ डॉ. पंचमसिंह , एम. आई  दिवाकर किनकर,ग्राम पंचायत सचिव चुन्नीलाल पवार, बी.पी.एम  प्रवीण नागले, सी.एच.ओ  ललीता धोटे, ए.एन.एम  सविता यादव ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं आशा कार्यकर्ता  रेखा मालवीय, एवं  कंचन गाठे तथा ग्रामीण आमजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here