मुलताई – बीती रात ग्राम परमंडल में अवैध शराब से भरी एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगते ही ग्रामीणों ने कार में रखे एवं बाहर बिखरे पड़े विदेशी शराब के बक्से ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि कार में विदेशी शराब के बक्से भरे थे
पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले से यह तय हो गया है कि छिंदवाड़ा से मुलताई क्षेत्र में बड़ी मात्रा में शराब की खेप पवित्र नगरी में लाकर गली मोहल्ले में सप्लाई किया जा रही है। कार क्रमांक रजिस्ट्रेशन जिस व्यक्ति के नाम से है उसपर पूर्व में भी अवैध शराब से जुड़े मामले दर्ज होना बताया जा रहा है और इस वाहन को और पवित्र नगरी मुलताई में आय दिन देखा जाता रहा है मतलब साफ है अब शराब व्यापारी पवित्र नगरी को शराब व्यापार का केंद्र बनाकर मध्य प्रदेश सरकार के शराब बंदी के फैसले का मजाक उड़ा रहे है ।
मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की 17 धार्मिक नागरियों में की गई शराब बंदी की घोषणा के बाद पवित्र नगरी में शराब दुकान बंद हो गई है किंतु इसके साथ ही शराब व्यापार से जुड़े माफिया सक्रिय हो गए हैं। बीती रात नगर की सीमा से लगे ग्राम परमंडल में एक महिंद्रा कार नंबर MP28 CC 0023 विद्युत ट्रांसफार्मर से जा टकराई इस कार में शराब भरी हुई थी इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगते ही ग्रामीणों ने कार में रखी शराब को लूट लिया।

जैसे ही इस घटना की जानकारी कुछ स्थानीय शराब व्यापार से जुड़े लोगों को लगी उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर कार में सवार लोगों की फरार होने में मदद की। इस घटना से यह तय है कि स्थानीय शराब माफिया से जुड़े लोग बाहरी लोगों की मदद से मुलताई क्षेत्र में अवैध शराब के बड़े नेटवर्क को फैला रहे हैं ।

उक्त मामला मुलताई के पास स्थित परमंडल जोड़ का है अवैध शराब से भरी XUV 300 (ब्लैक कलर) की गाड़ी बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई इसमें शराब के बक्से तो बिखरे ही इसके साथ ही क्षेत्र की बिजली भी बंद हो गई। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही 100 डायल और स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुँचे और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। हादसे में वाहन की टक्कर से बिजली विभाग के खंभे भी टूट गए, जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। बाद में बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुँची और बिजली व्यवस्था बहाल की गई।