मुलताई- मुलताई, पिसाटा, बिरुल मार्ग का डामरीकरण 8 मार्च से प्रारंभ हो गया। लंबे समय से अधर में लटके मुलताई बीरूल मार्ग को लेकर नागरिकों का रोष एवं आंदोलन के बाद आखिरकार बीरूल मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने जा रहा है।
शनिवार से लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा डामरीकरण कार्य प्रारंभ करने के बाद नागरिकों ने राहत की सास ली है। यहां बता दे की सामाजिक कार्यकर्ता जेडी पाटिल के नेतृत्व में ग्रामीण लंबे समय से मार्ग निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद या आंदोलन समाप्त हुआ जिसके परिणाम स्वरूप आज बीरुल मार्ग पूर्णता की ओर है। जेडी पाटिल ने बिरूल रोड का डामरीकरण प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह नागरिकों की जीत है। उन्होंने विशेष तौर से स्थानीय मीडिया से जुड़े लोगों को इस सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि जनहित की इस लड़ाई में हमें मीडिया के साथियों का भरपूर सहयोग मिला और उन्हीं की वजह से हम लोग यह लड़ाई जीत पाए हैं।
विधानसभा का प्रमुख कृषि व्यवसायिक मार्ग है बीरूल रोड
मुलताई, पिसाटा, बिरुल मार्ग क्षेत्र का प्रमुख मार्ग है जो 50 से अधिक ग्रामो को मुलताई शहर से जोड़ता हैं यह मार्ग प्रमुख कृषि व्यावसायिक मार्ग भी है बिरूर क्षेत्र के 100 से अधिक ग्रामों में गोभी का उत्पादन होता है और बिरुल मार्ग से गुजर कर गोभी देश के अनेक प्रमुख शहरों में भेजी जाती है किंतु बीते 20 वर्षों में इस प्रमुख मार्ग की हालत सुधारने के ईमानदार प्रयास कभी नहीं हुए।
ठेकेदार ने समय सीमा में नहीं किया कार्य पूर्ण
मुलताई, पिसाटा, बिरुल मार्ग 6.6 किलोमीटर का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्च 2023 को मेसर्स रहीस खान कंपनी भोपाल को दिया गया था। विभागीय जानकार बताते हैं कि 5 करोड़ 55 लाख की लागत से बनने वाले बिरुल मार्ग का कार्य ठेकेदार को 1 वर्ष में पूर्ण करना था किंतु समय अवधि में कार्य पूर्ण न होने पर लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेका निरस्ती की कार्रवाई की जा रही थी किंतु लोक निर्माण विभाग एवं ठेकेदार के बीच हुए समझोते के बाद उक्त ठेकेदार ने निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया और आज से डामरीकरण कार्य प्रारंभ हो गया है।