मुलताई- तहसील के ग्राम खेड़ी कोर्ट और निमनवाड़ा गांव के बीच शुक्रवार शाम करीब पांच बजे एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें साईंखेड़ा के निजी प्रगति स्कूल की बस जिसमें 30 स्कूली बच्चे सवार थे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
स्कूली निजी बस बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही थी की तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस दो बार पलटी खाते हुए अंत में सीधी हो गई। इस दुर्घटना में 15 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस के कांच तोड़कर निकाले घायल बच्चे ग्रामीणों ने बताया कि स्कूली बस में कुल 30 बच्चे सवार थे, जो अपने घर लौट रहे थे। चालक के बस पर नियंत्रण खोने के कारण बस सड़क किनारे पलट गई।
जैसे ही हादसा हुआ, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से बाहर निकाला घायल बच्चे बस में फंसे हुए थे जिन्हें कांच तोड़कर निकाला गया।घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाते हुए बच्चों को बचाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह हादसा एक बार फिर स्कूल बसों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। बच्चों की जान की सुरक्षा के लिए कड़े नियमों और उनकी सख्ती से अनुपालन की जरूरत है।निमानवाड़ा के सरपंच रवि गावंडे ने बताया कि घटना अत्यंत गंभीर थी बस ने दो पलटी खाई है लगभग 14 बच्चे घायल है ।