मुलताई- विवेकानंद वार्ड की पार्षद अंजलि सुमित शिवहरे ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौप थाना रोड पर लगने वाले दैनिक बाजार को यथावत अपने स्थान पर लगे रहने देने की मांग की है ।
महिला पार्षद ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपे अपने ज्ञापन में कहां है कि समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि नपा प्रशासन द्वारा गुरुसाहब मंदिर से लेकर थाना रोड तक लगने वाले दैनिक बाजार को किसी अन्य स्थान पर लगाए जाने की तैयारी की जा रही है, इस निर्णय को लेने से पूर्व प्रशासन द्वारा ना ही किसी जनप्रतिनिधी से चर्चा की गई और नाही इम संबंध में कोई जानकारी दी गई। जोकि पूर्णत: गलत है।
यह स्थान दैनिक बाजार के लिए पूर्णतः सुरक्षित एवं उपयुक्त है , एवं इस मार्ग पर किसी प्रकार के बडे वाहनो की आवाजाही नही है यह मार्ग नगर के मध्य में स्थित है। इस दशा मै इस स्थान से बाजार हटाए जाने पर अपनी आपत्ति दर्द करती हूं और अगर भविष्य में प्रशासन जनप्रतिनिधीयों से चर्चा किए बिना बाजार हटाने को लेकर कार्यवाही करता है तो हम आंदोलन हेतु बाध्य होंगे।