नए वर्ष में लिखी जाएगी पवित्र नगरी  के विकास की नई इबारत,विधायक एवं नपा अध्यक्ष ने कहा बनाई गई है ठोस कार्य योजना

0

मुलताई- पवित्र नगरी मुलताई जिले की सबसे महत्वपूर्ण तहसील मानी जाती है किंतु अनेक राजनीतिक घोषणाओ के बावजूद मुलताई को अपने हिस्से की समृद्धि कभी नहीं मिली ।2024 भी गुजर गया और यह वर्ष विकास के नाम पर निराशाजनक ही रहा बरसों से अधर में लटके प्रोजेक्ट  बीते वर्ष में बंटाधार योजना बनाकर रह गए,

सिविर लाइन प्रोजेक्ट का ठेकेदार लापता है और पाइपलाइन  शिवर लाइन ठेकेदार द्वारा तोड़ी गई 25 किलोमीटर की नगर की सड़के नए वर्ष 2025 में भी मुंह चिड़ाती दिखाई देगी  ।पूर्व मुख्यमंत्री की ताप्ती लोक की घोषणा, और पवित्र नगरी की सबसे पुरानी और प्रमुख मांग मुलताई को जिला बनाने  के संबंध में विधानसभा चुनाव में किए गए वादे  2024 के जाने के बाद 2025 को विरासत में मिले हैं। और इस संबंध में एक भी काम आगे नहीं बढ़ सका है

किंतु आने वाले 2025 से हम यह उम्मीद कर सकते हैं की पवित्र नगरी मे विकास का नया अध्याय लिखा जा सकेगा। हमने नए वर्ष में विकास की क्या कार्य योजना है इसको लेकर के स्थानीय भाजपा विधायक चंद्रशेखर देशमुख और नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर से चर्चा की

विधायक चंद्रशेखर देशमुख विश्वास दिलाते हैं कि आने वाला 2025 उम्मीदो से भरा होगा  ताप्ती लोक की पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा को अमली जामा पहनाया जाएगा और इसको लेकर हर स्तर पर प्रयास करेंगे। पत्र भी लिखेंगे और व्यक्तिगत रूप से मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर ताप्ती लोक की योजना को अमली जामा पहनाने का प्रयास करेंगे, इसके साथ ही नए वर्ष में हमारा प्रयास होगा कि सिंचाई के साधनों में वृद्धि हो इसके लिए नए सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृति दिलाएंगे। विधायक चंद्रशेखर देशमुख कहते हैं कि किसान समृद्ध होगा तो क्षेत्र और देश समृद्ध होगा इसके लिए हमने हमेशा ही  प्रयास किए हैं और आने वाले समय में सिंचाई की नई परियोजनाओं की कार्य योजना बनाई जा रही है जिसके सुखद परिणाम आने वाले समय में दिखाई देंगे।

नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर ने बताया कि 2025 नगर विकास के लिए नया मिल का पत्थर साबित होगा ।नए वर्ष में नगर पालिका ने ताप्ती सरोवर को गंदे पानी से निजात दिलाने के लिए एल डब्ल्यू एल योजना के तहत लगभग 9 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया है जिसका क्रियान्वयन 2025 में किया जाएगा ,इसके साथ ही हमने नए वर्ष में रामनगर पटरी के दूसरी ओर के भाग की वर्षों  पुरानी पेयजल समस्या के समाधान के लिए ठोस कार्य योजना बनाई है। नए वर्ष में रामनगर के हर घर में नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। ताप्ती सौंदरीकरण नए वर्ष में हमारा मुख्य उद्देश्य होगा हमने शुलुश गेट का टीएस कराया है आने वाले वर्ष में ग्रीष्म ऋतु में शुलूस गेट निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।शनि सरोवर के सौंदर्य करण के लिए भी कार्य योजना बनाई गई है वर्तमान में 5 करोड रुपए की लागत से नगर में सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ है जिसमें गुणवत्ता प्रथम प्राथमिकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here