बैतूल जिला मुख्यालय की अद्भुत सुबह, हजारों लोगों ने लिया योग शिविर में भाग

0

और इसके बाद आरोग्य चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य लाभ भी लिया। इस दौरान विधायक एवं नपा अध्यक्ष समेत काफी संख्या में गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। गौरतलब है कि तीन दिवसीय निशुल्क योग आरोग्य शिविर का शुभारंभ शुक्रवार सुबह 6 बजे लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान योगपीठ हरिद्वार से मुख्य केंद्रीय प्रभारी स्वामी परमार्थ देवजी, राज्य प्रभारी करण सिंह पवार और डॉ. पुष्पांजलि शर्मा मौजूद थी।

दीप प्रज्वलन में योग शिविर आयोजन समिति के संरक्षक और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, संयोजक सुनील द्विवेदी, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी सुनील कुबडे, पतंजलि योग समिति सिवनी के प्रभारी प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डा. गजेंद्र डहरवाल, राजन पुरी, आनंद प्रजापति, बलराम जसूजा, सुनील गुड्डू शर्मा, संजय पप्पी शुक्ला, संजय द्विवेदी, आशीष पचौरी, हितेश पटेल, विमल दुबे आदि मौजूद थे। दीप प्रज्वलन के बाद योग का सिलसिला शुरू हुआ। स्वामी परमार्थ देवजी के प्रवचन, गायन के साथ योग का सिलसिला कुछ इस तरह चला कि 2 घंटे का समय कब निकल गया, यह किसी को पता ही नहीं चला। इस दौरान विधायक हेमंत खंडेलवाल और नपा अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर ने भी पूरे समय हजारों लोगो के साथ योग किया। अंत में स्वामी जी ने इन सभी को मंच पर बुलाया और इन्हें आशीर्वाद दिया। इस दौरान विधायक हेमंत खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा कि 14 साल पहले बैतूल को योग गुरू बाबा रामदेव का सानिध्य प्राप्त हुआ था, आज फिर बैतूल को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि उनके परम शिष्य स्वामी डा. परमार्थदेवजी के मार्गदर्शन में हमे योग करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस योग शिविर का 15 से अधिक कस्बों/गांवों में सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैतूल में योग के लिए नया केंद्र भी जल्द ही बनाया जाएगा।

सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डा. गजेंद्र डहरवाल एवं गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख डा कैलाश वर्मा, ओम आयुर्वैदिक कॉलेज के डॉ. संदीप पाल, गायत्री परिवार के उत्तम गायकवाड की मौजूदगी में आरोग्य चिकित्सा शिविर का शुभारंभ योग के बाद दीप प्रज्जवलन कर एवं धन्वंतरि भगवान के पूजन के साथ सुबह 8 बजे किया गया। चिकित्सा शिविर में सभी आयुर्वेद की थेरेपी, पंचकर्म और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा बीपी, शुगर, अस्थमा, थायराईड, मेरूदंड, नाडी परीक्षण, पेट एवं वात-वायु के रोग आदि का उपचार किया गया। इस दौरान सभी अतिथियों ने विभिन्न स्टालों का अवलोकन भी किया। ऐसा लग रहा था कि स्टेडियम एक आयुर्वेदिक अस्पताल में तब्दील हो गया है जिसकी सभी ने प्रशंसा की। सुबह 8 बजे से ही मरीज के लम्बी कतार लगना शुरू हो गई थी। शाम 5 बजे तक एक हजार से अधिक मरीजो ने उपचार और पंचकर्म का लाभ लिया। गौरतलब है कि शिविर का समापन रविवार 15 दिसंबर को होगा।

जिले के 15 कस्बों और गांवों में लाइव टेलीकास्ट ……….
बैतूल के लालबहादुर शास्त्रीय स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का जिले के 15 कस्बों ओर गांवों में लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है। इन गांवों में भी लोगों ने लाइव टेलीकास्ट देखकर योग किया। योग को लेकर जहां बैतूल शहर में कड़ाके की सर्दी के बावजूद अलसुबह 6 बजे बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग पहुंचे थे। वहीं लाईव टेलीकास्ट किए जा रहे गांवों में भी ग्रामीणों में योग को लेकर गजब का उत्साह था। लोगो का उत्साह देखकर लग रहा था कि पूरा बैतूल योगमय हो गया है। 

———————————————————————————————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here