कार्तिक पूर्णिमा पर  हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई ताप्ती में श्रद्धा की डुबकी,विधायक ने की ताप्ती मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना,

0

इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडे़कर एवं विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने मेला ग्राउंड पहुंचकर रिबन काटकर ताप्ती मेले का शुभारंभ किया।  ताप्ती के तट पर अनेक ग्रामों में एक दिवसिय ताप्ती मेले का आयोजन किया गया जिसमें निकटतम ग्राम सांडिया में ताप्ती तट पर लगे ताप्ती मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर ताप्ती तट पर पूजन पाठ कर भंडारा प्रसादी ग्रहण की ।यहां उल्लेखनीय की पवित्र नगरी सिख आस्था नगरी भी है कार्तिक पूर्णिमा मास पर नगर के प्रसिद्ध गुरुद्वारा साहब में गुरु नानक साहिब जी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा ।

सिखों के आस्था नगरी मुलताई के प्रसिद्ध गुरुद्वारा साहब में प्रकाश पर्व उल्लास के साथ मनाया गया ।एडवोकेट हरप्रीत कौर ने बताया कि गुरु नानक देव कार्तिक पूर्णिमा पर मुलताई आए हैं इसीलिए मुलताई गुरुद्वारा का अपना महत्व है कार्तिक पूर्णिमा को गुरु नानक साहिब जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे इस दिन विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाते हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं बीते 5 दिनों से निकाली गई प्रभात फेरी का आज समापन हुआ इसके अलावा गुरुद्वारा साहिब मे प्रारम्भ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ की समाप्ति की गई। गुरुद्वारा साहिब जी मे स्थित निशान साहिब जी को भी संगत द्वारा मिलकर चोला चढ़ाया गया और कीर्तन, अरदास उपरांत दोपहर  से गुरु का लंगर शुरू हुआ जो देव देर शाम तक जारी रहा ।

————————————————————————————————————————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here