झिरी शिव धाम तक पक्की सड़क  निर्माण की मांग ,मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।

0

पक्की सड़क न होने के कारण श्रद्धालुओं को झिरी धाम पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।यह कहना है झिरी धाम से जुड़े शिव भक्तों का आज सड़क निर्माण की मांग को लेकर शिव भक्त श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंप कर शिव धाम झिरी तक पक्की सड़क के निर्माण की मांग की।

जिसमें  प्रणय पटेल, अश्विन बारई, दुर्गेश सोने ने बताया कि बीते दिनों मुख्यमंत्री द्वारा तीर्थ क्षेत्र तक के मार्गो और सड़कों के पक्के निर्माण किए जाने की घोषणा की गई थी। जिनमें शिव धाम झिरी भी शामिल था, लेकिन अभी तक भी इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। वर्तमान समय में सैकड़ो भक्त कावड़ लेकर शिव धाम झिरी पहुंच रहे हैं। ऐसे में आवागमन की समस्या होती है। शिवरात्रि के अवसर पर शिव धाम झिरी  में प्रतिवर्ष विशाल मेला लगता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं मार्ग की कठिनाइयों के कारण श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शासन प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार शिव धाम झिरी तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here