मुलताई -नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ते के काटने से जख्मी मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है।
पीड़ित बताते हैं कि आवारा कुत्तों के झुंडो में कुत्तों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है यह आवारा कुत्ते 25 से 30 संख्या में एक साथ घूमते देखे जा सकते हैं और किसी भी मवेशी को अकेला देखकर निशाना बनाते हैं। हाल ही में ग्राम सांडिया में दो मवेशियों को आवारा कुत्तों ने निशाना बनाया वही मुलताई नगर के नेहरू वार्ड नागदेव मंदिर क्षेत्र में भी आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर है कि बच्चों को घर से बाहर निकलने में डर लगने लगा है। मुलताई नेहरू वार्ड निवास रोहित साहू बताते हैं
कि हमारे वार्ड में कुत्तों का आतंक इस कदर है कि घर के बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आवारा कुत्ते मार्ग से गुजरने वाले मोटरसाइकिल सवारो के पीछे दौड़ते हैं जिससे अनेकों बार दुर्घटना हो जाती है। यह आवारा कुत्ते स्कूली बच्चों के पीछे लपकते है। वार्ड वासी बताते हैं कि नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई किंतु कोई हल नहीं निकला।
सांडिया में बछिया को किया घायल एक का जन्म लेते ही बच्चा खा गए कुत्ते
मुलताई नगर से लगे निकटतम ग्राम सांडिया में आवारा कुत्ते मवेशियों के लिए बड़ी समस्या बन गए हैं । आवारा कुत्ते अब तक गांव में तीन से अधिक मवेशियों पर हमला कर चुके हैं जिसमें कुछ मवेशी घायल हो गई है और एक बच्चे को आवारा कुत्तों ने खा लिया जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। गोलू ठाकुर बताते हैं कि ग्राम सांडिया में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। सांडिया निवासी संजू अडलक की कोठे पर बंधी बछिया को आवारा कुत्तों के झुंड ने घेर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया किसी तरह ग्रामीणों ने इस बछिया को बचाया। इसके साथ ही एक गंभीर घटना ग्राम में और हुई विजय ठाकरे पटेल की गाय खेत में अपने बच्चों को जन्म दे रही थी आवारा कुत्तों ने जन्म देते ही उस गाय के बच्चे पर हमला कर दिया और बच्चों को मार दिया ग्रामीण बताते हैं कि इस गांव में बीते एक सप्ताह में आवारा कुत्तों के हमले की आधा दर्जन घटनाएं हुई है।