6 वर्षों से  गोल गोल घूम रहा है शासकीय महाविद्यालय को मां ताप्ती विद्यालय किए जाने का प्रस्ताव

0
1012

असलम अहमद

मुलताई- शासकीय महाविद्यालय का नाम मां ताप्ती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई रखे जाने के प्रस्ताव के 6 साल बाद भी मुलताई महाविद्यालय, मां ताप्ती विद्यालय नहीं हो पाया है। यह जानकर आश्चर्य बिल्कुल ना करें और चौकीए तो बिल्कुल मत ।

मुलताई शासकीय महाविद्यालय को मां ताप्ती महाविद्यालय बनाए जाने का प्रस्ताव 27/ 12/2017 को विद्यालय की जनभागीदारी समिति द्वारा लिया गया था तब से  2023 अब तक विद्यालय का नाम मां ताप्ती विद्यालय होने की फाइल जलेबी की तरह भोपाल बैतूल और मुलताई के बीच गोल गोल घूम रही है। जब हमने इसकी पड़ताल की तो जानकारों  ने विद्यालय के साथ मां ताप्ती का नाम जोड़ने की फाइल की जो प्रक्रिया बताई वह कम चौंकाने वाली नहीं है।

जनभागीदारी समिति सदस्य यवनिद्र जैन बताते हैं कि विद्यालय की जनभागीदारी समिति ने 2017 में विधायक सुखदेव पांसे एवं समिति अध्यक्ष स्वर्गीय एन लाल जैन की उपस्थिति में विद्यालय का नाम मां ताप्ती विद्यालय किए जाने का प्रस्ताव लेकर राज्य शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल को भेजा था। इसके बाद की प्रक्रिया हमको विभागीय सूत्रों ने बताया कि राज्य शासन ने यह अधिकार जिला कलेक्टर और जिला योजना समिति को होने का कह कर वापस लौटा दिया ।

फिर नए सिरे से विभागीय प्रक्रिया प्रारंभ हुई प्रस्ताव जिला कलेक्टर को भेजा गया।3/3/2019 मे जिला योजना समिति मुलताई ने विद्यालय का नाम मां ताप्ती विद्यालय होने का अनुमोदन कर दीया। नगर में उल्लास का माहौल था और राजनीतिक श्रेय लेने की होड़ भी किंतु इस अनुमोदन की जिला कलेक्टर कार्यालय से समय रहते अधिसूचना जारी नहीं हो सकी और एक बार फिर अनुमोदन  शुन्य हो गया है और अब जिला योजना समिति को मात्र स्थानीय नायकों के नाम से ही नामकरण करने का अधिकार है।

और अब मुलताई विद्यालय का नाम ताप्ती विद्यालय हो सके इसके अधिकार राज्य शासन को चले गए हैं। और वर्तमान परिस्थितियों की बात करें तो चंद ही दिनों में आचार संहिता लागू हो जाएगी तब तक यह यह प्रक्रिया का आगे बढ़ना संभव नहीं है। हालांकि इच्छाशक्ति हो तो यह कार्य आज भी 1 सप्ताह में किया जा सकता है और फिर हम महाविद्यालय के शिखर पर लिखा देख सकेंगे मां ताप्ती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई।

इनका कहना

हम अपने स्तर से विभागीय प्रयास कर रहे हैं कि समय रहते मां ताप्ती नामकरण के विद्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाए।
वर्षा खुराना प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here