6 माह से रुके हैं नगर के विद्युतीकरण के कार्य, इस माह में पूर्ण करने की बनाई रूपरेखा

0
695

मुलताई- मुलताई नगर में बीते 6 माह से रुके पड़े विद्युतीकरण के कार्य अब प्रारंभ हो सकेंगे, इसको लेकर नगर पालिका मे विद्युत विभाग के एई न.पा. उपयंत्री एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष पार्षदों ने बैठक लेकर नगरीय क्षेत्र में रुके सभी विद्युतीकरण के कार्य शीघ्र पूर्ण करने की रूपरेखा बनाई।

मुलताई नगर में पोल स्थानांतरण, 11 केवी लाइन परिवर्तन एवं विद्युतीकरण के कुल 15 कार्य किए जाने हैं, विद्युत विभाग की ओर से इस बैठक में शामिल हुए है।

सुमित सोनी एई ने जनप्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि प्रस्तावित 15 कार्यों में से 1 सप्ताह के भीतर 5 कार्यों के एस्टीमेट बनाकर स्वीकृति के लिए जिला स्तर पर भेज दिए जाएंगे इसके उपरांत शेष 9 कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण किए जाने का प्रयास करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य इसलिए भी लेट हुए क्योंकि अधिकारी इन कार्यों को लेकर गंभीर नहीं होते थे। नगर पालिका के उपयंत्री योगेश अनेराव ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युतीकरण के जो कार्य पेंडिंग है उनमें ताप्ती वार्ड, राजीव गांधी ,आजाद वार्ड, गांधी वार्ड में पोल स्थानांतरण किया जाना है।

इसके अलावा गुरु साहब बार्ड, राजीव गांधी वार्ड ,नेहरू वार्ड, इंदिरा गांधी वार्ड और पटेल वार्ड में विद्युतीकरण के कार्य किए जाएंगे। भगत सिंह वार्ड और ताप्ती वार्ड में 11 केवी हाई टेंशन लाइन का स्थान परिवर्तन किया जाना शामिल है। बैठक में भाग लेने वालों में उपाध्यक्ष शिवकुमार माहोरे, पार्षद एवं सभापति सुरेश पौनीकर, पार्षद निर्मला रामाउबनारे, प्रहलाद परमार सुमित तिवारी किशोर सिंह परिहार प्रमुख है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here