मुलताई- मंगलवार बाजार में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का भूमि पूजन हुए 5 माह गुजर गए किंतु 5 माह बाद भी नगर पालिका विधायक निधि से स्वीकृत 5 लाख रुपए की लागत से शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना एवं स्थल निर्माण नहीं हो पाया।
जिसको लेकर युवाओं में भारी रोष है आज युवाओं ने नगरपालिका पहुंचकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन उनके अनुपस्थिति में मुख्य लिपिक को सौप 10 दिवस में शिवाजी महाराज का स्थापना स्थल निर्माण कराए जाने की मांग की। और कार्य ना प्रारंभ होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है। मालूम हो कि मंगलवारी बाजार में शिवाजी महाराज की प्रतिमा समाजसेवी लोकेश गीदकर द्वारा अपने पैसे से खरीद कर भेंट की गई है।

1 जनवरी को प्रतिमा का भव्य नगर आगमन हुआ और स्थल भूमि पूजन किया गया। जिसमें विधायक सुखदेव पांसे ने विधायक निधि से स्थापना स्थल एवं सौंदर्य करण के लिए 5 लाख रू स्वीकृत किए जिसे नगरपालिका को 2 माह में कार्य पूर्ण करना था ताकि शिवाजी जयंती पर विशाल कार्यक्रम के साथ शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना हो सके किंतु 5 महीने बीत जाने के बाद भी स्थल निर्माण होना तो दूर निर्माण कार्य प्रारंभ नही हो सका।

आक्रोशित युवाओं ने कहा कि एक और तो नगरपालिका अधिकारी फंड नहीं होने से विकास कार्य रुका होना बताते हैं वहीं दूसरी ओर जो स्वीकृत कार्य है जिस मद मे पैसा भी है वह कार्य भी समय सीमा में पूर्ण नहीं करा पा रहे हैं। और कार्य पूर्ण कराना तो दूर कार्य शुरू तक नहीं कर पाए है। युवाओं ने कहा कि विशेष तौर से भावनाओं से जुड़े मुद्दों में भी लेट लतीफ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ कृष्णा धोटे, कृष्णा पंडाग्रे, लोकेश गीदकर, शुभम पंडाग्रे, लोकेश देशमुख, दिलीप साहू, कृष्णा साहू, मनोज गीदकर, पुरुषोत्तम कुम्भारे, सचिन मराठे, सुमित ठाकरे, कमलेश अडलक, कृष्णा पवार, सौरभ गावंडे, लोकेश कुम्भारे, कृष्णा दवंडे, नरेंद्र बेले आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इनका कहना
मंगलवारी बाजार में विधायक निधि से स्वीकृत प्रतिमा स्थल एवं सौंदर्यीकरण कार्य की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होकर ठेकेदार को लेआउट दे दिया गया है शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
नीतू प्रह्लाद परमार अध्यक्ष नगर पालिका मुलताई
