मुलताई- पवित्र नगरी शराब बंदी क्षेत्र में पुलिस के हाथ फिर अवैध शराब का जखीरा लगा है। मुलताई पुलिस टीम ने थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में बीती रात नाका नंबर1के मकान के पास से टाटा कंपनी की कार से 34 पेटी 306 लीटर देसी लाल सफेद शराब के क्वार्टर से भारी पेटीया बरामद की है।
शराब की पेटीयों पर गुलशन लिखा हुआ है और प्रत्येक पेटी में 50 पौव्वे होना बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब का कुल मूल्य1.75 लाख रुपए बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी बंटी शिवहरे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 887 / 25, धारा 34/2 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। कार जप्ती की कार्रवाई की जा रही है साथ ही आरोपी की सर गर्मी से तलाश हो रही है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात 12 बजे मुलताई पुलिस को सूचना मिली कि अवैध शराब व्यापारियों द्वारा नगर में अवैध शराब की खेप लाई जा रही है पुलिस ने नाके बंदी कर नाका नंबर 1 से कार नंबर एमएच 31 डीबी 1534 की तलाशी ली जिसमें से पुलिस ने 306 लीटर अवैध शराब जब्त की। इस शराब की कीमत लगभग 1.75 लाख रुपये है। शराब तस्कर फरार होने में सफल हो गए पुलिस जिसकी सर गर्मी से तलाश कर रही है।
दुकाने हुई बंद तो गली-गली बिक रही है तस्करों की शराब,
हाल ही में मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के 17 पवित्र नगरियों में शराबबंदी लागू कर दी इसके बाद नगर में चार देसी विदेशी शराब दुकान बंद हो गई। इन चार शराब दुकानों से नगर में प्रतिदिन 10 लाख से अधिक का कारोबार होता था अब इतना ही व्यापार शराब के तस्कर अवैध रूप से कर रहे हैं ।


अब यह शराब तस्कर अपने एजेंटों के माध्यम से घर-घर शराब पहुंचा कर प्रतिदिन लाखों रुपए का अवैध शराब व्यापार कर रहे है । जानकार बताते हैं कि छिंदवाड़ा जिले से बड़ी मात्रा में अवैध शराब लाकर मटन मार्केट क्षेत्र परगांव रोड रामनगर विशेष तौर से इंदिरा गांधी वार्ड और नाका नंबर 1 क्षेत्र में नगर के ढाबो पर शराब की यह खेप गलाई जाती है। इससे पहले भी एक ढाबा संचालक को अवैध खराब की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था।
इनका कहना
आरोपी बंटी शिवहरे के खिलाफ अपराध दर्ज कर,अपराध में उपयोग की गई कार जप्त की जा रही है।
देवकरण डेहरिया थाना प्रभारी मुलताई
———————————————————————————————————————–