17 अप्रैल को सेन समाज की सभी दुकाने रहेगी बंद,सेन समाज संघ की अपील

0
573

मुलताई- 17 अप्रैल को मुलताई नगर की सभी सेविंग सलून दुकाने बंद रहेंगी और सोमवार को श्री संत सेन महाराज जी का जन्मोत्सव  सेन समाज संघ व्यापक रूप से मनाएगा।

यह जानकारी सेन समाज ने संत सेन महाराज जन्मोत्सव आमंत्रण पत्र के माध्यम से दी। इस सेन जन्मोत्सव का प्रथम आमंत्रण पत्र लेकर बड़ी संख्या में सेन समाज के लोग आज भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार के निवास पर पहुंचे और उन्हें आमंत्रण पत्र सौंप कर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया। इस अ

वसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने कहा कि सेन समाज की संपूर्ण समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है और श्री संत सेन महाराज जी एक महान संत थे। इस जयंती कार्यक्रम में भाग लेना मेरा सौभाग्य होगा। सेन समाज संघ से जुड़े लोगों ने बताया कि इस वर्ष श्री संत सेन महाराज जी का जन्मोत्सव व्यापक रूप से मनाया जा रहा है।

सोमवार को सुबह 10 बजे ताप्ती तट  पर सेन महाराज का पूजन होगा और यहीं से सेन महाराज की पालकी यात्रा निकाली जाएगी जोकि श्री सेन सांस्कृतिक मंगल भवन खरसाली रोड पहुंचेगी जहां पर सेन महाराज का पूजन किया जाएगा। सेन समाज ने अपने आमंत्रण में सभी सामाजिक बंधुओं से अपनी -अपनी  दुकाने 17 अप्रैल को बंद रखने की अपील की साथ ही इस सेन जयंती में अपनी सहभागिता निभाने का कहा है।

—————————————————————————————————————————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here