मुलताई – गायत्री परिवार द्वारा 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का प्रारंभ सारणी में 16 दिसंबर से होने जा रहा है। जिसकी तैयारियों मे भाग लेने के लिए गायत्री परिवार के बाल संस्कार केंद्र वायगांव से दर्जनों बच्चे सारणी पहुंचकर इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के नेतृत्व में गायत्री परिवार सारणी द्वारा रामराख्यी स्टेडियम सारणी में भव्य 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 16 दिसंबर से शुरू होगा।

महायज्ञ की तैयारी करने हेतु बाल संस्कार केन्द्र वायगाव से दर्जनों बच्चो ने पहुंचकर वहां अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर समय और श्रमदान किया। कार्यक्रम की तैयारियां शुरू होने से सभी लोगों से बढ़ चढ़ कर अपनी अपनी भागीदारी और सहयोग की अपील की है। कार्यक्रम में सारणी गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्टी गुलाबराव पान्से ,पंजाबराव ठाकरे, माधोराव धोटे रामराव सराटकर ,संतोष बर्डे सहित सुभाष कुम्भारे, श्रावण धोटे शामिल रहे।