15 जून को पवित्र नगरी में पावन चरण पड़ेंगे शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जी के,

0

इसके साथ  ही द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य सदानन्द सरस्वती के  नगर आगमन की संपूर्ण जानकारी पत्रकारों से साझा की। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि सूर्य महायज्ञ एवं सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण 12 जून  सुबह 10 बजे कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा।

माँ ताप्ती उदगम उद्धार समिति ने दी कार्यक्रम की जानकारी

यह दीप गोबर के बने होंगे। 12 जून से भव्य सूर्य महायज्ञ पार्थिव शिवलिंग निर्माण का प्रारंभ  जगतगुरु शंकराचार्य सदानन्द सरस्वती के आशीर्वाद से धर्माचार्य सोमेश परसाई के सानिध्य में होगा जो 12 जून से 18 जून तक  चलेगा जिसमे 15 जून 18 जून तक शंकराचार्य जी मुलताई में रहेंगे एव अपना आशीर्वचन प्रदान करेंगे।

12 जून  सुबह 9 बजे कलश यात्रा प्रतिदिन सुबह 8 बजे हवन पूजन प्रतिदिन 10 बजे से 12 बजे तक एवं 3 बजे से 5 बजे तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं भजन संगीत प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तकमहारुद्राभिषेक एवं दिव्य भस्म आरती प्रतिदिन 1 बजे से 2:30 तक भोजन प्रसादी शाम को भस्म आरती के बाद प्रसादी, पत्रकार को जानकारी देने वाले आयोजन समिति के सदस्यों में गोलू उगड़े, दिनेश कालभोर, मनीष पाटनकर ,उपेंद्र पाठक,सुरेंद्र राठौर, गगन साहू आदि प्रमुख है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here