12 जनवरी को शहीद किसान स्मृति सम्मेलन में तुषार गांधी और जस्टिस कोलसे पाटिल होंगे शामिल,

0

सम्मेलन में भारतीय किसान यूनियन (परिवर्तनवादी) के संस्थापक चौधरी के.पी. सिंह, हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय महामंत्री असीम रॉय, वरिष्ठ पर्यावरणविद सौम्य दत्ता, सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज मीठीबोरवाला, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सलीम खान, जन स्वास्थ्य अभियान (इंडिया) के संयोजक अमूल्य निधि, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव सहित देशभर से अनेक किसान नेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं संगठन पदाधिकारी शामिल होंगे।

सम्मेलन के दौरान परंपरा के अनुसार शहीद किसानों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। साथ ही विद्या मेमोरियल ट्रस्ट, ग्वालियर द्वारा स्व. नर्मदा प्रसाद मिश्र, विद्यावती मिश्र एवं अश्विनी त्रिखा की स्मृति में 30 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

सम्मेलन से पूर्व 10 एवं 11 जनवरी को आयोजित किसान प्रशिक्षण शिविर में इंडिया क्लाइमेट जस्टिस, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, ग्रीनपीस एनवायरमेंट ट्रस्ट से जुड़े विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में पर्यावरणविद सौम्य दत्ता, अमूल्य निधि, बिपाशा कौल, कृषि विशेषज्ञ महेश शर्मा तथा उन्नत किसान अमोल गुर्वे प्रशिक्षण देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here