100% रहा नगर के सीबीएसई आरडी पब्लिक स्कूल का रिजल्ट

0

मुलताई -केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) माध्यम की पवित्र  नगरी मुलताई में  कम ही शालाएं संचालित होती है।इनमें से एक है आर डी पब्लिक स्कूल

आज संपूर्ण देश में नेशनल शिक्षा प्रणाली के तहत सीबीएसई रिजल्ट प्राप्त हुआ है जिसमें नगर के आरडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दसवीं  में 100 % लक्ष्य की प्राप्ति की है। आरडी पब्लिक स्कूल ,चारवी पिता सुनील पवार 96% अंक प्राप्त कर नगर नगर सहित संपूर्ण जिले अपना नाम रोशन किया है।

इसके अलावा सृष्टि पिता सुरेंद्र मगरदे ने 91% अंक प्राप्त किए हैं जबकि चित्रांश पिता हेमंत घोटे 88.4% अंक की प्राप्ति की है खुशी पिता कमलेश साबले 88% अंक प्राप्त किए हैं मयंक  पिता प्रवीण गायकवाड़ 86.8% एवं काव्य पिता सतीश पटेल 85.6% प्राप्त कर मुलताई नगर अपनी शाला का गौरव बढ़ाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here