1 अप्रैल से होगी मुलताई कृषि उपज मंडी ई-मंडी,उपज की सारी प्रक्रियाएं होगी ऑनलाइन

0

उक्त जानकारी देते हुए मंडी सचिव शीला खातरकर ने बताया कि किसानों को अपनी उपज का सही दाम समय सीमा में मिल सके इसके लिए मंडी प्रशासन सभी आवश्यक क्रांतिकारी कदम उठा रहा है। जिसके तहत 1 अप्रैल से मुलताई कृषि उपज मंडी ई मंडी हो जाएगी जिसमें सारी प्रक्रियाएं ऑनलाइन की जाएगी। कृषि मंडी प्रांगण में अपनी उपज लेकर आने वाले किसानों को सर्वप्रथम ऑनलाइन प्रवेश पर्ची कटवानी होगी इसके बाद कृषि मंडी प्रांगण में आई उपज की पीओ एस मशीन के माध्यम से नीलामी की जाएगी। मंडी सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की योजना अनुसार मंडी परिसर में आने वाले किसानों को सस्ते दामों पर भोजन मिल सके इसके प्रयास भी किया जा रहे हैं।

मंडी सचिव शीला खातरकर ने ई मंडी की जानकारी देते हुए बताया कि ई मंडी में उपज की तौल पर्ची भी ऑनलाइन ही लगाई जाएगी ।जिसके लिए तुलावतियों को भी ऑनलाइन आईडी बनाना होगा जो कृषकों की उपज का तौल कर उन्हें ऑनलाइन तौल पर्ची उपलब्ध कराएंगे जिसके आधार पर व्यापारी उपज का भुगतान कर सकेगे। व्यापारियों को 2 लाख से कम का भुगतान नगद एवं 2 लाख से अधिक का भुगतान समय सीमा में कृषकों के खाते में डालना अनिवार्य होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here