मुलताई- बिरूल बाजार रोड पर स्थित खेत की मेढ़ पर मिले 80 वर्षीय बुजुर्ग प्रेमलाल की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।
इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक प्रेमलाल 26 दिनों से लापता था बाद में उसका शव मिला। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच की । उपनिरीक्षक अमित पंवार ने बताया विवेचना के दौरान सामने आया कि मृतक प्रेमलाल सतभैये निवासी गुरूसाहब वार्ड का ग्राम हरदौली में खेत था।
जहां नगर पालिका द्वारा बनाए हरदौली बांध के भू अर्जन के दौरान मृतक प्रेमलाल का खेत डूब में चला गया था। भू अर्जन राशि 21 लाख 59 हजार रुपए मृतक प्रेमलाल के खाते में फरवरी 2024 में जमा हुई थी। प्रेमलाल की संतान नहीं थी। उसके भाई की बहू वैशाली सतभैये एवं पुत्र विशाल सतभैये प्रेमलाल की देखरेख करते थे। वैशाली नगर पालिका में चौकीदार के पद कार्यरत होने के कारण प्रेमलाल के बैंक खाते में भूअर्जन की राशि जमा होने की जानकारी मिली थी। वैशाली और विशाल द्वारा उक्त राशि में से करीब 14 लाख रुपए मई 2024 तक निकाल ली थी। जिसकी जानकारी प्रेमलाल को मिलने पर उसके द्वारा शिकायत की गई। जिसके चलते आरोपी वैशाली एवं विशाल प्रेमलाल को पैसे दिलाने का झांसा देकर बिरूल बाजार रोड ले गए एवं हाथ से गला घोंटकर प्रेमलाल की हत्या कर दी। पुलिस द्वारा मामले में दोनों आरोपियों का नामदर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहा से दोनों को जेल भेज दिया गया।
———————————————————————-