मुलताई – सेवा पखवाड़े के तहत सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा वयोश्री योजना शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन कामथ मुलताई में किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर, कामथ सरपंच पुष्पा जीतू डहारे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की उपस्थिति में आयोजित इस शिविर में वृद्धजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए चिन्हित किया गया।

सामुदायिक भवन मे आयोजित इस शिविर में नगर पालिका परिषद मुलताई नगर पालिका परिषद आमला एवं जनपद पंचायत मुलताई प्रभात पट्टन एवं आमला के सभी कुल 125 हितग्राही सम्मिलित हुए। शिविर में सभी वृद्ध जनों का परीक्षण किया गया जिसमें चिन्हित सभी को जबलपुर की संस्था द्वारा निशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए जाएंगे,
तथ्य है कि मुलताई, पट्टन, आमला तहसील की सभी प्रमुख सार्वजनिक संस्था जनपद एवं नगर पालिकाओं को मिलाकर होने वाले इस शिविर मे मात्र 125 हितग्राही ही शिविर ही शामिल हो सके। जानकार बताते हैं कि अगर मुलताई नगर पालिका क्षेत्र एवं कामथ ग्राम पंचायत के हितग्राहियों को हटा दे तो यह शिविर औपचारिकता मात्र रहा है। अगर मुलताई, पट्टन ,आमला तीन जनपद इस महत्वपूर्ण शिविर का समय रहते प्रचार प्रसार करते तो उपलब्ध संख्या से बहुत अधिक लोग इस शिविर का लाभ उठा पाते। शिविर का उद्घाटन नगर पालिका मुलताई अध्यक्ष वर्षा गडेकर, महिला जनपद सदस्य एवं कामथ सरपंच पुष्पा जीतू डहारे , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुलताई द्वारा किया गया।
