भाजपा सरकार को जन विरोधी बताते हुए बर्खास्तगी की मांग,
मुलताई।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, मुलताई द्वारा भाजपा सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने, जनविरोधी नीतियां लागू करने एवं सनातन धर्म की अवहेलना करने के गंभीर आरोप लगाते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी (प्रशासन) के माध्यम से सौंपा गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुलताई के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता अरूण यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लेकर रैली के शक्ल में भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे जहां 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश में अराजकता, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी एवं धार्मिक असहिष्णुता चरम पर पहुंच गई हैउन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का आचरण दोहरे चरित्र वाला है, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों में असंतोष व्याप्त है।
ज्ञापन में उठाए गए प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं—
प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज एवं साधु-संतों पर लाठीचार्ज कर उन्हें स्नान से रोका जाना सनातन धर्म का अपमान है। भोपाल में लाइसेंस प्राप्त स्लॉटर हाउस से गौमांस परिवहन का मामला सामने आना भाजपा सरकार की कथनी-करनी में अंतर को दर्शाता है। काशी में विकास के नाम पर सैकड़ों मंदिर तोड़े जाने, शिवलिंग थानों में रखे जाने तथा मणिकर्णिका घाट के निर्माण को क्षति पहुंचाने के साथ ही महारानी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा हटाए जाने को धार्मिक आस्था पर प्रहार बताया गया।

ताप्ती नदी में नगर का दूषित पानी गिरने से श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही हैं, जिसे रोकने के लिए तत्काल ठोस कार्ययोजना बनाने की मांग की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से स्वदेशी का संदेश देने के बावजूद विदेशी वस्तुओं के उपयोग और चीन से बड़े पैमाने पर आयात पर भी आपत्ति जताई गई।

उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश दिनांक 7 जनवरी 2026 के तहत मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष पद रिक्त होने के बाद तत्काल प्रशासक नियुक्त करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरुण यादव, प्रहलाद ठाकुर, किशोर सिंह परिहार, लोकेश यादव, आशीष सोनी, विनोद बेले, नितेश साहू, जगदीश पवार,

