सांसद विधायक ने किया डोहलन बिहरगांव सड़क भूमि पूजन,3 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत होगा सड़क  निर्माण  ,

0

भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने  कहा की डोहलन से बिहरगांव 3.50 कि. मी. सड़क बनने से क्षेत्र वासियों को आवागमन में  बेहतर सुविधा मिलेगी, अब उन्हें आने -जाने में परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा l

वही केंद्रीय राज्य मंत्री डी डी उइके ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा क्षेत्र के सहज -सरल लोकप्रिय विधायक चंद्रशेखर देशमुख के अथक प्रयासों से डोहलन से बिहरगांव सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है, मुलताई विधानसभा में विकास कार्य के लिए वह हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं l

क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए अक्सर वह मुझे संवाद करते हैं l उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एंव निर्माण एजेंसी ठेकेदार से बेहतर क्वालिटी की सड़क बनाने क़े निर्देश दिये l सड़क निर्माण भूमि पूजन के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डी डी उइके, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार,विधायक चंद्रशेखर देशमुख, प्रभात पट्टन भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश धाकड़, भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश पाठक, मंडल प्रभारी इंद्रपाल, जनपद सदस्य नितेश काले, पूर्व सरपंच गुलाबराव लिखितकर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एंव ग्रामीण जन उपस्थित थे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here