सांईखेड़ा पुलिस ने पकड़े  05 नग गौवंश , पहुंचाया गौशाला,

0

जबकि हमेशा की तरह गौव तस्कर फरार होने में सफल हो गए। घटना के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बिरूल बाजार धाबला तरफ से एक बोलेरो क्रमांक MH26BE2621 मे अवैध रुप से ठूस ठूस कर बैलो को भरकर कत्लखाने ले जाया जा रहा था। 

बिरुलबाजार तरफ से एक गाडी आते हुये दिखी तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो ड़्राईवर गाडी लेकर भागने लगा। तब गाडी के बीच मे एक लकडी डाली, तब गाडी एक दम से रुक गयी और उसका ड्राईवर एवं एक आदमी गाडी से निकलकर तेजी से भाग गये। उक्त गाडी में 5 नग बैल बड़ी क्रुरता पूर्वक भरे हुये थे। जिनके पैर एवं मुंह रस्सी से बंधे हुये थे, जिनसे तरीके से सांस लेते हुये भी नही बन रहा था। उक्त घटना मे अज्ञात आरोपियो के विरूध्द अपराध धारा 4, 6, 9 मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, कृषक परिरक्षण अधीनियम, पुशओ के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम का मामला कायम कर विवेचना मे लिया गया। जप्तशुदा 5 नग गौवंश को पारसडोह गौशाला पहुंचाया गया।फरार आरोपियो की तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी साईखेडा मुकेश ठाकुर, उप निरीक्षक पूनमचंद साहू, प्रधान आरक्षक बलवीर, राजकुमार धुर्वे, चालक रविन्द्र, आरक्षक विनोद साहू, अमित टेकाम, अविनेश चौरे, संतराम उइके एवं ग्राम रक्षा समिति ग्राम धाबला के सदस्यो की सराहनीय भूमिका रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here