सरेराह आदिवासी युवक की चाकु से हत्या,परिवार और ग्रामीणों ने सड़क पर बैठकर जताया विरोध

0

सुबह मृतक का शव लेकर परिजन और बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग ताप्ती प्रथम पुल मुख्य मार्ग पर पहुँच गए। उन्होंने मुख्य सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की माँग थी कि सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए, साथ ही उनके मकानों पर बुलडोज़र चलाया जाए। प्रदर्शन की सूचना पर एसडीओपी ए.के. सिंह, एसडीएम राजीव कहार एवं थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार मौके पर पहुँचे। अधिकारियों द्वारा एक घंटे की समझाइश के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने को तैयार हुए।


जानकारी के अनुसार, इस निर्मम हत्या के पीछे किसी लड़की को लेकर चल रहे प्रेम-प्रसंग से उत्पन्न रंजिश कारण बनी है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी बस स्टैंड क्षेत्र में इन युवकों के बीच विवाद हुआ था और हाथापाई की नौबत आ गई थी। तब भी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।


जिला पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया कि मृतक के साथी सतीश उइके की रिपोर्ट पर धारा 302 व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है —आरोपी :मयूर तायवाड़े,शुभम,गौरव सोनी,नितिन सोनी चारों की तलाश जारी है। प्रारंभिक जाँच में पुष्टि हुई है कि यह हत्या हमउम्र लड़कों में प्रेम-प्रकरण से उपजे विवाद के चलते हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here