सरदार पटेल जयंती पर आयोजित हुई राष्ट्रीय एकता दौड़“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का लिया संकल्प

0

जिसमें स्थानीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर, एसडीएम, एसडीओपी सहित प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए।
इस एकता दौड़ के माध्यम से विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारों और बैंड की धुन पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई यह दौड़ फव्वारा चौक पर समाप्त हुई, जहाँ प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संकल्प लिया।


विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश को एक सूत्र में बाँधने का कार्य किया। उन्होंने युवाओं से उनके आदर्शों और जीवन मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।


नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर ने कहा कि एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है, और इसे बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा, “आओ, हम सब मिलकर शक्तिशाली राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना को साकार करें।”रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बैनर और तख्तियों के माध्यम से “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों और शिक्षकों ने विद्यार्थियों को एकता, सद्भाव और राष्ट्रीय अखंडता बनाए रखने का संकल्प दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here