शासकीय विद्यालय में विशेष श्रमदान दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम

0

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता राजपूत ने कार्यक्रम का संचालन किया इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वर्षा खुराना, डॉ. नरेंद्र हनोते, प्रो. कालभोर ने स्वच्छता पर व्याख्यान दिया। प्रो कालभोर ने छात्र छात्राओं को बताया कि हमें अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखते हुए अन्य सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई का भी ध्यान रखना है।

  । डॉ.अभिनीत सरसोदे ने बताया कि वृक्षारोपण करने के साथ साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पॉलिथिन का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए डॉ. वर्षा ठाकरे ने बच्चों को गुटखा तंबाकू का सेवन न करने एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की बात कही। इस अवसर पर एनएसएस के पुरुष इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एल एल राउत ने कार्यक्रम में सभी का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं एवं स्टॉफ के द्वारा साफ सफाई का कार्य भी किया गया जिससे परिसर में स्वच्छता का वातावरण बना रहे। इस अवसर पर प्रो. अंजलि सौदागर, प्रो. प्रियंका मोहबे, प्रो. प्रकाश गीते, डॉ. दीपिका पिपरदे , गीता साहू एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here