मूलताई -विकास खण्ड स्तरीय शालेय बास्केट बॉल प्रतियोगिता बसंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई । इस प्रतियोगिता में 14,17,19 आयु के 100 से अधिक बालक बालिकाओं ने भाग लिया।
विकासखंड खेल अधिकारी महेश खत्री ने बताया की शासन के निदेशानुसार उच्च कार्यलय से प्राप्त खेल पंचाग के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिता आयोजन हेतु समय अवधि की कमी के कारण प्रतिदिन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बास्केटबॉल प्रतियोगिता के आरंभ के अवसर पर बसंत स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी अनिवार्य है उन्होंने कहा की स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।
यह देखने मे आया है की जो बच्चे खेल कुद मे भाग लेते है वे अधिक साहसी ऊर्जावान और एक्टिव होते है। आज प्रतियोगिता मे भारत विकास परिषद के जिला समन्वय राजीव जैन, सुमित पंजाबी, मितेन्द्र खंडेलवाल ने भारत विकास परिषद के उद्देश्य को समझाया

इसी क्रम मे आज वी आई पी स्कूल मे खेल शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व मे संदीपनि स्कूल मुलताई, वी आई पी मुलताई, कोरोला पब्लिक स्कूल, शा. नवीन स्कूल मुलताई, सनराइज पब्लिक स्कूल, न्यू कॉर्मल स्कूल मुलताई के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे 14 वर्ष बालक मे संदीपनि स्कूल से नमन,आदित्य सनराइज स्कूल से हर्षित, कोरोला पब्लिक स्कूल से पुखराज न्यू कॉर्मल स्कूल से देवांश सोनी, 17 वर्ष बालक मे संदीपनि स्कूल से वाशु, मंथन गुरुकुल पब्लिक स्कूल से दिव्याश, गौरव, शा. नवीन स्कूल से सागर

सनराइज पब्लिक स्कूल से धुर्व, वी आई पी स्कूल से निसारग, दानिश, पोषित, भवनेश, कपिल 17 वर्ष बालिका मे वी आई पी स्कूल से तनु, कम्या, मुस्कान, भारती, जानवी,छवि, ईशा 19 वर्ष बालक मे कोरोला पब्लिक स्कूल से पुष्पराज, अंश, प्रिंस, दिव्यांशु, योगेश्वर, यश, मयूर, अभिनव, प्रतिक अयान वी आई पी स्कूल से देवांश, नवीन, आदर्श, आदित्य, सानिध्य 19 वर्ष बालिका मे वी आई पी स्कूल से यशस्वी, गरिमा, जानवी झरबड़े, ख़ुशी, नंदिनी, ज्योत्स्ना का चयन जिला स्तरीय के लिए किया गया इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने मे विकासखंड बास्केटबॉल कोच सचिन, जितेश पवार, तुषार उदासी, कल्याणी नरवरे ने सहयोग प्रदान किया।
————————————————————————-