मुलताई- मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब तस्कर के ठिकाने पर दबिश देकर 65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय के अधीन कर दिया
जहां से उसे जेल भेजे जाने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मासोद की टीम — वंशज श्रीवास्तव, आलोक पटेल, रामकृष्ण सिल्लारे, आरक्षक मेहमान शाह एवं शिवराम परते द्वारा बाजार चौक, मासोद में दबिश दी गई। दबिश के दौरान आरोपी मोहित ठाकुर पिता दौलत ठाकुर, उम्र 26 वर्ष, निवासी बाजार चौक, मासोद के कब्जे से कुल 65 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस ने कच्ची शराब से संबंधित जो सामग्री बरामद की है उसमें 03 प्लास्टिक कुप्पियाँ,01 नीले रंग का छोटा ड्रम,(कुल मात्रा: 65 लीटर कच्ची शराब) शामिल है उक्त मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

थाना मुलताई एवं मासोद पुलिस अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार सतर्कता और कार्यवाही कर रही है। आमजन से अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
