हादसे के बाद जागा विभाग शाला का स्थान बदला | |||
छत का प्लास्टर गिरने के बाद और स्कूल का एक बालक घायल होने के बाद इस संबध में स्कूल के प्रधान पाठक द्वारा संकुल प्राचार्य को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है।
हादसे के बाद से बच्चो में डर का माहौल है और पालकों में रोष । ग्राम बताते हैं कि लंबे समय से साल भवन की हालत जर्जर हो रही थी जिसको लेकर आने को बार प्राचार्य को और संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया किंतु कोई हल नहीं निकला जिस दिन प्लास्टर गिरा उस दिन और भी गंभीर हादसा हो सकता था अभी जबकि पूर्व बर्बाद हो गया है भवन सुधार के प्रयास नहीं हो रहे हैं आंगनवाड़ी में शाला को लगाया जा रहा है ।
इनका कहना
धारणी शाला भावन के संबंध में जानकारी मिली थी हमने इंजीनियर और वरिष्ठ अधिकारियों को सुधार के लिए लिखा है स्कूल को बंद करके आंगनवाड़ी में शाला लगाई जा रही है।
आशीष चंद्र शर्मा बीआरसी मुलताई