रेत उतारते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत

0

मुलताई।मुलताई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नांदकुड़ी बोरगांव में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहित साहू, निवासी मुलताई के रूप में हुई है। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल बन गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई से एक डंपर रेत खाली करने ग्राम नांदकुड़ी बोरगांव पहुंचा था। रेत खाली करने की प्रक्रिया के दौरान रोहित साहू डंपर पर चढ़ा हुआ था। इसी बीच जब डंपर का बॉक्स ऊपर की ओर उठाया गया, तभी वह वहां से नीचे गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया। तेज करंट लगते ही रोहित साहू गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना होते ही मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल इसकी सूचना मुलताई थाना पुलिस को दी गई। पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। आवश्यक पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर शासकीय अस्पताल मुलताई भेजा गया, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here