रात भर चला राम ,रावण ,नारायणतक युद्ध सुबह हुआ रावण का वध,

0

संपूर्ण रामलीला में रावण का पाठ अत्यंत ही आकर्षक का केंद्र होता है और रामलीला के दर्शकों को भी इस पात्र के लीला मंच पर आगमन का इंतजार होता है बीते कुछ वर्षों से रावण का महत्वपूर्ण किरदार शिवा खंडेलवाल निभा रहे हैं। इससे पूर्व रावण का यह पाठ स्वर्गीय यशवंत बेलदार निभाते रहे हैं जिन्होंने लगभग 40 वर्षों तक नगर की रामलीला में रावण का पाठ किया उनका रामलीला के प्रति समर्पण और लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें संपूर्ण नगर में उनकी पात्र पहचान के रूप में ही देखा जाता था 70 से अधिक वर्षी की वायु में भी उनका रावण का किरदार और उसके असर को आज भी याद किया जाता है उनके स्वर्गवास के बाद रामलीला में इस महत्वपूर्ण पाठ को लेकर चिंताएं होने लगी थी किंतु शिवा खंडेलवाल ने ना सिर्फ इस कमी को पूरा किया बल्कि रावण के पाठ को नई ऊंचाइयों दी  है ।अब उन्हें भी रावण का पाठ करते हुए 6 से अधिक वर्ष हो चुके हैं, रामलीला में रामायण चरित्र के रूप में उनका अभिनय आकर्षण का केंद्र होता है और दर्शक भी रामलीला में उनके आगमन का इंतजार करते हैं।

————————————————————–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here