राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में करें निपटारा :पटैरया ,तहसील में हुई  पटवारी, आरआई  समीक्षा बैठक ।

0

जिसमें क्षेत्र के पटवारी एवं आरआई शामिल हुए । बैठक में राजस्व प्रकरण के लक्ष्य की पूर्ति की समीक्षा की गई। जिनका लक्ष्य पूर्ण नहीं हुआ है  उन्हें जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए।

जीन आरआई पटवारीयो ने विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति के लिए बेहतर कार्य किया है उनकी प्रशंसा भी की गई। लक्ष्य पूर्ति में लापरवाही करने वालो से कारण पूछा गया। साथ ही जल्द से जल्द से सभी लंबित प्रकरणों के निराकरण करने के लिए भी कहा गया।  बैठक में पटवारी वार राजस्व वसूली, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, नामांतरण, बँटवारा, सीमांकन, गिरदावरी, पीएम और सीएम किसान सम्मान निधि, नक़्शा तरमीम, आधार लिंकिंग, अवैध कालोनी, अतिक्रमण राजस्व भूमि, भूमि आवंटन, सीएम आवास, धारणाधिकार, सीएम हेल्पलाइन शिकायत, नक़्शा संशोधन, विभिन्न न्यायालयों (सिविल व मान उच्च न्यायालय) में प्रचलित वाद, EKYC, बी-1 वाचन, राहत और सोलेशियम स्कीम के प्रकरण आदि विषयों पर प्रत्येक राजस्व निरीक्षक व पटवारी की समीक्षा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here