मुलताई। — मुलताई क्षेत्र के मोही फीडर से जुड़े आधा दर्जन ग्रामों में पिछले दो दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है, जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि 21 अक्टूबर को शाम 4 बजे से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद है। इसके बाद से ग्रामीण लगातार बिजली आने का इंतजार कर रहे हैं। नामदेव पटाया (सरपंच उभारिया), गोविंद कौड़े (कुंडई), पवन नरवरे (बोथिया) और सुखदेव सोलंकी (उभारिया) ने बताया कि मोही फीडर से जुड़े ग्राम — बोथिया, सोमलपुर, उभारिया, जूनापानी एवं अन्य आदिवासी क्षेत्र हैं, जहाँ दीपावली पर्व के बाद गोवर्धन पूजा विशेष रूप से मनाई जाती है।
दीपावली के बाद प्रत्येक ग्राम में अलग-अलग दिन गोवर्धन पूजा का आयोजन होता है, लेकिन इस बार ग्रामीणों को यह पर्व अंधेरे में मनाना पड़ा। बिजली बंद रहने के कारण ग्रामीण न तो अपने मोबाइल फोन चार्ज कर पा रहे हैं और न ही घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग कर पा रहे हैं। यहां तक कि बिजली न होने से आटा चक्कियाँ भी बंद हैं, जिससे ग्रामीण गेहूं तक नहीं पीस पा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है। बीते आठ महीनों से ग्रामीण बिजली की आंख-मिचौली झेल रहे हैं। सप्ताह में दो से तीन दिन विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी समस्या से विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। लाइन बंद होने पर अधिकारियों को फोन करने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता। इन क्षेत्रों की लगातार बढ़ती बिजली समस्या को देखते हुए विभाग को इसका स्थायी समाधान शीघ्र निकालने की आवश्यकता है।
इनका कहना
हर बार ऐसा नहीं होता अभी ही यह समस्या आ रही है मैं अभी साइट पर ही हूं शीघ्र ही फार्ट सुधार कर विद्युत लाइन प्रारंभ कर दी जाएगी।
राकेश पवार इंजीनियर मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ज्वलखेड़ा मुलताई