मुलताई – नगर के बैतूल रोड स्थित अरिहंत लॉन में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का विधानसभा सम्मेलन आयोजित किया गया l
सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि पूर्व के समय में अधिकांश वस्तुएं भारत से विदेश में भेजी जाती थी, लेकिन मुगलो एवं अंग्रेजों के भारत में आने के बाद देश में व्यापार एवं आर्थिक उन्नति का पतन होने लगा l
महात्मा गांधी द्वारा चरखे के माध्यम से देश में स्वदेशी का आह्वान किया गया l खंडेलवाल ने स्वदेशी सामान की खरीदी को बढ़ावा देने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि स्वदेश में बना सामान खरीदने से देश के लोगों को रोजगार मिलेगा l उन्होंने कहा कि आपकी एक सोच आपकी आने वाली पीढ़ी को आगे ले जाने का कार्य करेगी l आगामी आने वाले दिनों में दीपावली पर स्वदेशी चीज खरीदी को बढ़ावा देने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क़े विकसित भारत का सपने को गति मिलेंगी l वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया गया l एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान अभी जारी है नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर की दिशा में अग्रसर हो रहा है l

विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर हो रहा है l 2014 के बाद से देश से बहुत सी वस्तुएं विदेश में निर्यात की जा रही हैl जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार द्वारा विधानसभा सम्मेलन में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का संकल्प दिलाया गया l
नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़े कर द्वारा कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया गया l आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान विधानसभा सम्मेलन में जिला प्रभारी सूजीत जैन, नपा अध्यक्ष- आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान विधानसभा सह प्रभारी वर्षा गडेकर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कड़वे, जनपद पंचायत प्रभात पटना अध्यक्ष सोनाली विनोद इरपाचे,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू,दुनावा मंडल अध्यक्ष अमित पवार, प्रभात पट्टन मंडल अध्यक्ष सतीश धाकड़, मासोद मंडल अध्यक्ष विजय घोडकी, साई खेड़ा मंडल अध्यक्ष राजेश हिंगवे, गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी यादवराव निंबालकर, हरिशंकर पठाडे एंव भाजपा पदाधिकारी ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे l