मुलताई में शराबबंदी मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद क्षेत्र में हर्ष

0

मध्य प्रदेश में शराब बंदी को लेकर सीएम मोहन यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि अगर शराब पर प्रतिबंध लगाया गया तो उज्जैन समेत मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू हो जाएगी. इनमें अमरकंटक, महेश्वर, ओरछा, ओंकारेश्वर, मंडला, मुलताई , दतिया, जबलपुर, चित्रकूट, मैहर, सलकनपुर , मंडलेश्वर, मंदसौर, बरमान और पन्ना के नाम शामिल हो सकते हैं,

हेमंत विजय राव देशमुख ने शराबबंदी के निर्णय को प्रदेश के मुखिया मोहन यादव का ऐतिहासिक फैसला बताते हुए इसे स्वागत योग्य माना है। उन्होंने कहा कि मां ताप्ती संपूर्ण बैतूल जिले की पहचान है। मुख्यमंत्री ने पवित्र नगरी मुलताई में शराबबंदी कर  बैतूल जिले का मान और गौरव बढ़ाया है। भाजपा सरकार ने पहले भी मुलताई को पवित्र नगरी का दर्जा दिया था  और अब इस  क्षेत्र में शराबबंदी का निर्णय लिया गया है शराबबंदी होने से पवित्र नगरी मुलताई में धार्मिक वातावरण का निर्माण होगा। मुलताई को प्रदेश के 17 शराब बंदी शहरों में शामिल कर मुख्यमंत्री ने यह संदेश भी दिया है कि वह धार्मिक क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर है हम मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत करते हैं।

मुलताई नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गडेकर नगर की प्रथम महिला ने उक्त मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि  संपूर्ण मुलताई नगर वासियों की ओर से मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई में शराबबंदी का निर्णय लिया है इस निर्णय से सिर्फ नगर वासियों का ही नहीं बल्कि मुलताई से गुजरात तक मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात जहां-जहां से होकर मां ताप्ती अविरल बहती है इसके तट पर रहने वाले सभी  भक्तों को सम्मान दिया है। मुख्यमंत्री का यह फैसला तीन प्रदेशों की जीवन रेखा कहलाने वाली मां ताप्ती के भक्तों का सम्मान  है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here