नई टेंडर प्रक्रिया हुई प्रारंभ,
मुलताई- अधर मे लटके मुलताई, पिसाटा, बिरुल मार्ग के निर्माण प्रक्रिया में नया मोड़ आ गया है। लोक निर्माण विभाग ने पुराने ठेकेदार रईस खान कंपनी भोपाल का ठेका निरस्त कर ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुलताई बिरुल मार्ग के ठेकेदार द्वारा ठेका नियमों का पालन न करने की दशा में पुराने ठेकेदार की अमानत राशि जप्त कर लगभग 1 करोड़ की राशि की वसूली की जाएगी । इधर लोक निर्माण विभाग ने नई टेंडर प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है टेंडर निकाले जा चुके हैं जो की जनवरी माह में भरे जाएंगे और 31 जनवरी को ही खोले जाएंगे।
लोक निर्माण अधिकारी ने बताया की अब नई ठेका प्रक्रिया पूर्ण कर फरवरी के प्रथम सप्ताह में मुलताई, पिसाटा, बिरुल मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेगा। उल्लेखनीय है की मुलताई बीरूल बाजार मार्ग निर्माण लंबे समय से विवादों में है ठेकेदार द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनियमित और दूसरी ओर मार्ग की बिगड़ी हालात के चलते नागरिकों में भारी रोष है। जिसको लेकर हाल ही में नागरिकों ने आंदोलन भी किया था।मुलताई, पिसाटा, बिरुल मार्ग क्षेत्र का प्रमुख मार्ग है जो 50 से अधिक ग्रामो को मुलताई शहर से जोड़ता हैं यह मार्ग प्रमुख कृषि व्यावसायिक मार्ग भी है बिरूर क्षेत्र के 100 से अधिक ग्रामों में गोभी का उत्पादन होता है और बिरुल मार्ग से गुजर कर गोभी देश के अनेक प्रमुख शहरों में भेजी जाती है किंतु सबके बावजूद भी बीते 20 वर्षों में इस प्रमुख मार्ग की हालत सुधारने के ईमानदार प्रयास कभी नहीं हुए।
ब्लैकलिस्टेड हुआ पुराना ठेकेदार ठेकेदार से होगी वसूली करवाई
मुलताई, पिसाटा, बिरुल मार्ग 6.6 किलोमीटर का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्च 2023 को मेसर्स रहीस खान कंपनी भोपाल को दिया गया था। विभागीय जानकार बताते हैं कि 5 करोड़ 55 लाख की लागत से बनने वाले बिरुल मार्ग का कार्य ठेकेदार को 1 वर्ष में पूर्ण करना था किंतु समय अवधि में कार्य पूर्ण न होने पर लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेका निरस्ती की कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किए गए जिस पर ठेकेदार ने अगस्त 2024 में अधीक्षण यंत्री नर्मदा पुरम के समक्ष अपील की जिसमें ठेकेदार को दो माह में निर्माण कार्य पूर्ण करने का कहा गया था किंतु दो महा बाद भी ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं करने पर अब लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड घोषित कर अमानत राशि राजसात करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
4 करोड़ 25 लाख में होगा बिरुल बाजार मार्ग निर्माण
पुराना टेंडर निरस्त किए जाने के बाद लोक निर्माण विभाग ने मुलताई, पिसाटा, बिरुल मार्ग लंबाई 6.6 के बेलेंस वर्क टेंडर जारी कर दिया है नए टेंडर की लागत 4 करोड़ 25 लाख होगी। जनवरी माह में टेंडर भरे जाएंगे और 31 जनवरी को उक्त टेंडर खोले जाएगे। अधिकारियों की माने तो फरवरी के प्रथम माह में ही टेंडर और अनुबंध की प्रक्रिया पूर्ण कर मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
इनका कहना
पुराने ठेकेदार का ठेका निरस्त कर उसे ब्लैकलिस्टेड घोषित कर दिया हैं पुरानी ठेकेदार की अमानत राशि की जप्ती एवं वसूली की कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही बैलेंस वर्क के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। 31 जनवरी को उक्त टेंडर खोले जाएंगे और उसके साथ ही मार्ग का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
राजेश राय
लोक निर्माण अधिकारी मुलताई
————————————————————————————————————