मासोद रोड़ स्थित प्रसिद्ध मरी माता मंदिर मार्ग किया बंद,मार्ग खुलाने थाना पहुंचे सैकड़ो श्रद्धालु,

0

मरी माता मंदिर के मुख्य मार्ग से लोहे का गेट हटाकर आम श्रद्धालुओं के लिए रास्ता प्रारंभ किए जाने की मांग को लेकर आज सैकड़ो श्रद्धालु थाना मुलताई पहुंचे।  मांग पूरी नहीं होने पर लोगो ने आंदोलन और चक्काजाम की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौपने थाना परिसर पहुंचने वालों में पार्षद सुरेश पौनिकर, अजय यादव, पिल्लू जैन, चिंटू खन्ना, पूर्व पार्षद बंधु राजेश बारंगे, मारोती पवार, मनोज साबले, भिवजी पवार, सुनील पवार सहित अन्य लोगो ने बताया कि बीते कई वर्षो से यह मंदिर स्थापित है।

जिन्होने पूर्व में जमीन बेची उनका भी कहना है कि मंदिर सार्वजनिक है। वर्तमान भूमि स्वामी सुरेश पवार ने इस मंदिर का न तो निर्माण किया न इसका मंदिर से कोई लेना देना रहा है। इसके वास्तविक जमीन के मालिक की मृत्यु होने पर परिवार बटवारे के विवाद के कारण ये अब जान बूझ के विवाद कर दर्शन करने वाले और मंदिर व्यवस्थापन करने वालो को परेशान किया जा रहा है। वही मुख्य द्वार पर लोहे का गेट लगाकर ताला लगा दिया है। मंदिर की पुताई सफाई, दर्शन इत्यादि नहीं करने दिया जा रहा है। जिससे आम जनता की धार्मिक भावना आहत हो रही है। सभी ने मंदिर के मुख्य द्वार को सोमवार तक खुलवाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर जन आन्दोलन और चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here