मुलताई।भा. प्र. बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री संदीप त्रिपाठी का जाम–सांवली जाते समय मुलताई में अल्प प्रवास के दौरान स्थानीय कृष्णा होटल में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बिजली कर्मचारी महासंघ मुलताई के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शाल-श्रीफल भेंट कर उनका आत्मीय अभिनंदन किया।
स्वागत के पश्चात कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर महामंत्री संदीप त्रिपाठी को एक मांग पत्र सौंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, स्थायी कर्मचारियों को अन्य विभागों के समान लाभ प्रदान करने, कार्यालय सहायक को परीक्षण सहायक एवं संयंत्र सहायक के समकक्ष वेतनवृद्धि (इंक्रीमेंट) का लाभ देने,
तथा आउटसोर्स कर्मचारियों की आगामी भर्तियों में आयु सीमा में छूट के साथ बोनस अंक प्रदान करने की मांग शामिल रही। इस अवसर पर बिजली कर्मचारी संघ मुलताई संभाग के अध्यक्ष पर्वतराव ठाकरे, सचिव संतोष गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष निशीत मेश्राम, उपाध्यक्ष अंकित सक्सेना,

कुलदीप ठाकरे, मोराद जावेद खान, सौरभ पांडे, आतिश वरको, धर्मेंद्र रावते, प्रवीण जानकर, जितेन बरसकर, नितेश अहिरे, सलमान शेख, कमलेश गाये, मनोज वास्के, भूपेंद्र लावले, आनंद डोलकर, रामभाऊ खेळले सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।इसके अलावा मितिंगद, असाविह, राजकुमार सुवने, सत्य डहेरिया, निलेश बिसेन, उमेश तिवारी, आदिल देशमुख, अजय इंदोरकर सहित अन्य8चारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।


