मुलताई- रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर एबीवीपी द्वारा नगर में शोभायात्रा निकाली गई एवं संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
नगर अध्यक्ष मृत्युंजय पटेल ने बताया कि वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर नगर के आराधना पैलेस से करीब शोभायात्रा निकल गई जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया । शोभायात्रा स्टेशन रोड सहीत मुख्य मार्गो से होती हुई बस स्टैंड पहुंची। जहां बस स्टैंड पर करीब 1 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुए।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मुलताई के तत्वाधान में नारी सशक्तिकरण को लेकर कार्यक्रम किए गए।
कार्यक्रम के दौरान नवदुर्गा अखाड़े मुलताई द्वारा आत्मरक्षा का विशेष प्रदर्शन किया गया एवं आगामी समय में एबीवीपी द्वारा मंच से मिशन साहसी के माध्यम से छात्र–छात्राओं को आत्मरक्षा सिखाने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बैतूल जिला महिला थाना टी आई सेवंती पाठे, प्रांत एसएफएस संयोजक सौरभ आजाद ,भाग संयोजक दीपेंद्र पठाडे,पूर्णकालिक कार्यकर्ता अभिषेक सेन, नगर अध्यक्ष मृत्युंजय पटेल,नगर मंत्री वंशिका संघवी एवं विद्यार्थी परिषद के सभी मुख्य कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे।