मंदिर मस्जिद पर लगे 6 लाउड स्पीकर हटाए,मांस व्यवसाय करने वालो को दी समझाइस

0

मुलताई- पवित्र नगरी में  पुलिस, राजस्व और नगर पालिका के अधिकारियों ने संयुक्त टीम के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाते हुए  हुए मंदिर मस्जिद पर लगे लाउड स्पीकर को हटाया

और साथ ही खुले में  मटन मच्छी का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को समझाइस दी एचडी। प्राप्त जानकारी अनुसार नगर ताप्ती तट स्थित जगदीश मंदिर से 1, पटेल वार्ड स्थित मस्जिद से 1 एवं महावीर वार्ड स्थित छोटी मस्जिद से 4 इस तरह कुल 6 लाउड स्पीकर हटाए गए।

वही इसके बाद मटन मार्केट पहुंचकर मटन व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को मांस ढक कर बेचने की समझाइस दी गई। उन्हें बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा खुले में मांस बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वह अपना व्यवसाय यथावत करें लेकिन मांस को ढक कर रखे। थाना प्रभारी राजेश सातनकार ने सभी को जल्द से जल्द मांस ढक कर व्यवसाय करने की व्यवस्था बनाने के लिए कहा, उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके पास मिस्त्री नहीं है तो वे स्वयं अपना मिस्त्री भिजवा देंगे, जो काम जल्दी पूरा कर देगा। नगर पालिका की ओर से समस्त मटन व्यापारियों को गुरुवार तक व्यवस्था बनाने का समय दिया गया है। इस दौरान नायब तहसीलदार भगवानदास कुमरे, सीएमओ राजकुमार इवनाती, थाना प्रभारी राजेश सातनकर, लेखापाल जीआर देशमुख आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here