कलश यात्रा के साथ हुआ आयोजन का आगाज़, माँ ताप्ती को अर्पित की गई पावन चुनरी
मुलताई। श्रीराम मंदिर मेला ग्राउंड, स्टेशन रोड, मुलताई में आयोजित श्री ताप्ती सूर्य महायज्ञ का बुधवार को भक्ति, श्रद्धा और उत्साह के वातावरण में भव्य एवं दिव्य शुभारंभ हुआ। आयोजन के प्रथम दिन नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने सहभागिता कर धर्म लाभ अर्जित किया।
कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा मंगल गीत गाए गए, ढोल-नगाड़ों की गूंज और जयकारों से संपूर्ण नगर भक्तिमय हो उठा। इसी अवसर पर श्रद्धालुओं ने माँ ताप्ती को श्रद्धा स्वरूप पावन चुनरी अर्पित की, जिससे पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।आयोजकों ने बताया कि श्री ताप्ती सूर्य महायज्ञ का आयोजन


28 जनवरी 2026 (बुधवार) से 3 फरवरी 2026 (मंगलवार) तक किया जा रहा है। इस दौरान प्रतिदिन यज्ञ, हवन, पूर्णाहुति, महाआरती एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान विधि-विधान के साथ संपन्न होंगे। आयोजन स्थल — श्रीराम मंदिर मेला ग्राउंड, स्टेशन रोड, मुलताई,आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर में सम्मिलित होकर यज्ञ दर्शन एवं पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है। नगर में चल रहे इस धार्मिक आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह एवं उल्लास देखा जा रहा है



