बस स्टैंड के आकर्षण का केंद्र होगा जैन कीर्ति स्तंभ,5 लाख की लागत से जैन समाज कर रहा है नव निर्माण,

0

जैन समाज द्वारा इसे सुंदर रूप दिया जा रहा है। जैन समाज के अध्यक्ष राजु जैन बताते हैं कि पूर्व में बस स्टैंड निर्माण के दौरान नगर पालिका ने उक्त स्थल को जैन कीर्ति स्तंभ निर्माण के लिए छोड़ी थी इसके बाद हमने इसे फेंसिंग कर कीर्ति स्तंभ  खड़ा कर दिया था किंतु किसी कारणवश यह कार्य पूर्ण नहीं हो सका किंतु अब इसे सुंदर एवं आकर्षक रूप दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि समय के साथ इस स्थल के चारों ओर अतिक्रमण हो गया था और अतिक्रमण करने वालो ने इस स्थल को कचरे से भर दिया गया था।

हाल ही में प्रशासन द्वारा नगर में चलाई गई अतिक्रमण हटाओ महिम के दौरान इस स्थल को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अब इस स्थल को जैन समाज द्वारा पुण्य स्थल बनाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। निखिल जैन ने बताया कि उक्त निर्माण लगभग 5 लाख की लागत से जैन समाज द्वारा किया जा रहा है जिसमें सभी सामाजिक बंधु़ओ की सहभागिता होगी। यह जैन कीर्ति  स्तंभ जैन संत आचार्य 108 श्री विद्यासागर महाराज के विनयांजली  निमित( स्मृति में) बनाया जा रहा है ।

जैन स्तंभ का निर्माण विशेष पत्थर द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा स्तंभ के निकले एवं साइडिंग वाले भाग में ग्रेनाइट लगाया जा रहा है। बाहर से कारागीर बुलाकर इसकी आकर्षक रेलिंग एवं लाइटिंग सज्जा की जाएगी। निर्माण के बाद उक्त कीर्ति जैन स्तंभ संपूर्ण बस स्टैंड की शोभा होगी और आकर्षण का केंद्र भी। कीर्ति स्तंभ बनने के बाद भी जैन समाज संगठन  यह ध्यान रखेगा की फिर से कोई अतिक्रमण न हो और यहां साफ सफाई और कीर्ति स्तंभ का आकर्षक एवं गरिमा बनी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here